फतेहपुर। सीकर के फतेहपुर कस्बे में सोमवार तड़के एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद को गोली मार जान दे दी। घटना फतेहपुर के वार्ड नंबर 2 की है। मृतका का नाम पिंकी है।
22 साल की पिंकी एमएससी की स्टूडेंट थी। आरोपी का नाम नरेश आचार्य है जो गंगानगर में रहता था।
भाई को फोन कर दी जानकारी
सूत्रों के मुताबिक सोमवार तड़के 4 बजे नरेश अपनी प्रेमिका पिंकी के घर गया। पिंकी छत पर सो रही थी। नरेश ने आव देखा न ताव,पिंकी को गोली मार दी। इसके बाद उसने पिंकी के भाई को फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन की लाश छत पर पड़ी है। इसके बाद नरेश अपने घर पर आ गया। पिंकी का भाई छत पर पहुंचा। बहन की लाश देखने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। नरेश का घर पिंकी के घर के ठीक सामने ही है।
एसपी गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम पिंकी के घर पहुंची। पुलिस जब मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही थी तभी पास के खेत से धमाके की आवाज सुनाई दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो नरेश वहां मृत अवस्था में पड़ा था।
Source: Patrika
0 comments:
Post a Comment