अब मोबाइल से बात करना भी हुआ महंगा

Friday, 21 September 2012


अब मोबाइल से बात करना भी हुआ महंगानई दिल्‍ली. सरकार के फैसलों से बढ़ रही महंगाई के बोझ तले दबी जनता पर अब एक और मार पड़ी है। खाने-पीने के सामान, सब्‍जी, दूध, डीजल, एलपीजी के बाद अब मोबाइल से बात करना भी महंगा हो गया है। देश में मोबाइल सेवा देने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस ने कॉल दरों में 25 फीसदी का इजाफा कर दिया है। अब अन्‍य कंपनियां भी इसी तरह की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि एक ओर जहां मोबाइल के कॉल रेट महंगे हो रहे हैं वहीं बाजार में सस्‍ती कारें लॉन्‍च करने की होड़ है।
रिलायंस का यह फैसला
चार सर्विस जोन में तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गया है। बाकी अन्‍य जोन में भी तीस दिनों के भीतर ही यह बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। कंपनी के इस फैसले से इसके शेयर दो महीने के सबसे उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंए गए हैं। रिलायंस कम्‍युनिकेशन ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने बेस कॉल प्राइस 1.2 पैसे से बढ़ाकर 1.5 प्रति सेकेंड कर दिया है।  कंपनी ने बढ़ती कीमतों और कम होते कम्‍पीटिशन का हवाला देते हुए कॉल दरें बढ़ाने का फैसला किया है।
रिलायंस के इस कदम के बाद अन्‍य मोबाइल कंपनियों द्वारा कॉल दरें बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच मुख्‍य प्रतिद्वंद्वी एयरटेल के शेयरों में 3.5 फीसदी और आइडिया के शेयरों में 1.7 फीसदी का उछाल आया है। आइडिया ने पहले ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपनी दरों में 15 से 20 फीसदी तक इजाफा कर ग्राहकों की जेब हल्की करने का काम शुरू कर दिया है। जानकारों का कहना है कि इस बढ़ोत्‍तरी से मोबाइल जगत पर भारी असर पड़ सकता है। रिलायंस के इस ऐलान का असर सबसे पहले नए ग्राहकों पर पड़ेगा। जो ग्राहक पहले से ही किसी स्‍पेशल टैरिफ लिए हुए हैं, उनके प्लान खत्म होने के बाद उन पर नई दरें लागू हो जाएंगी। 
Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़