पीएम विदेशियों के लिए "सिंघम"

Saturday, 29 September 2012


Randhir Batsh


 गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को लेकर प्रधानमंत्री पर करारे प्रहार किए।
उन्होंने कहा कि मनमोहन एफडीआई की हकीकत बताएं। प्रधानमंत्री पर अमरीका के दबाव में काम करने का आरोप मढ़ते हुए मोदी ने कहा कि मनमोहन दोनों बार विदेशियों के लिए "सिंघम" बने हैं। एक- न्यूक्लियर डील के समय तो दूसरा अब एफडीआई की इजाजत के समय। उन्होंने कहा है कि इस देश में हरित क्रांति तो हुई, लेकिन यूपीए गुलाबी क्रांति चाहता है।

मोदी ने कहा कि यूपीए के कामकाज अलग-अलग हैं। कत्लखाने खोलने के लिए सरकार 15 करोड़ रूपए की सब्सिडी देती है जबकि किसानों के लिए उसके पास कुछ नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा है कि वे देश को बताएं- अमरीका से उनके क्या रिश्ते हैं?

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़