skip to main |
skip to sidebar
Labels:
Desh Videsh
आर्थिक सुधारों पर अरुण शौरी ने पीएम का समर्थन किया
डीजल कीमतों में इजाफे के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने अपनी ही पार्टी बीजेपी से अलग रुख इख्तियार किया है। शौरी ने निजी तौर पर खुद को डीजल की बढ़ी कीमतों का पक्षधर बताया है। बकौल शौरी, ऐसा करना जरूरी था क्योंकि घाटा नियंत्रण से बार जा चुका था।पेट्रोलियम क्षेत्र से घाटा कम करने की जरूरत बताते हुए शौरी ने सरकार से सुधारों की दिशा में काम करने के लिए अब देर नहीं करने को कहा। शौरी ने कहा कि अच्छी व्यवस्था को टालना देश के लिए खतरनाक हो सकता है। बीजेपी से इतर राय रखने वाले शौरी ने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के साथ किसी भी तरह के मतभेद होने से इनकार किया है। शौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास असीमित शक्तियां हैं। 8 साल तक पीएम ने कोई कदम नहीं उठाए लेकिन अब जो भी हुआ उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।
0 comments:
Post a Comment