जरदारी ने दी थी हिना की हत्‍या की सुपारी!

Thursday, 27 September 2012


जरदारी ने दी थी हिना की हत्‍या की सुपारी!इस्लामाबाद बांग्लादेशी टैबलॉयड ब्लिट्ज ने पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो के बारे में कुछ और 'खुलासे' किए हैं। दो साल पहले हिना को पता चला कि उनके पति फिरोज गुलजार का उनके ऑफिस में काम करने वाली युवती के साथ अवैध संबंध हैं। इसके बाद से ही दोनों के संबंधों में कड़वाहट शुरू हो गई। रब्बानी के हाथ पति के अवैध संबंध के बारे में कई ठोस सबूत भी लगे। उन्होंने इसके बारे में पिता को भी बताया। एक बार हिना ने खुदकुशी की भी कोशिश की।
पाक मीडिया में भी यह खबर खूब सुर्खियों में रही। यही वह समय था जब हिना रब्बानी और बिलावल भुट्टो एक-दूसरे के करीब आए और फिर प्यार परवान चढ़ा । 
इसी बीच हिना के पति ने पहली बार पूरे स्कैंडल पर मीडिया से बात  की है, जबकि न्यूयॉर्क में हिना ने इस बारे में पूछे जाने पर क‍हा कि यह मुद्दा बात करने लायक नहीं है। 
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भी दो और नेताओं का प्रेम प्रसंग खूब चर्चा में हैं। खबर है कि सिंध प्रांत के कैबिनेट मंत्री मखदूम जमील उज जमन संस्कृति मंत्री सासुई पालिजो को अपना दिल दे बैठे हैं। दोनों ही शादीशुदा हैं। उम्र में मखदूम जमील अपनी गर्लफ्रेंड पालिजो से 15 साल बड़े हैं। अब दोनों जल्द से जल्द शादी करने की योजना बना रहे हैं। पालिजो पहली बार 2002 में विधानसभा में चुनकर आई थीं। गौरतलब है कि पालिजो के पति सुहैल कलहारो सिंध प्रांत के बड़े उद्योगपति हैं और अब ब्रिटेन में रहते हैं।  
बांग्लादेशी अखबार के मुताबिक जरदारी ने हिना और बिलावल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद उन्होंने बिलावल को बहुत डांटा। हिना को भी पद से हटाने की धमकी दी।
न्यूयॉर्क में हैं जरदारी और हिना 
हिना इस समय राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ न्यूयार्क में हैं। वे वहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने गई हैं।Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़