| एक सी ड्रेस पहने हुई एयर होस्टेस व रुसी मॉडल जिन्हें जूहू में गिरफ्तार किया गया |
चूंकि, इन ख़ास जगहों पर भी अब पुलिस की निगाह होती है, ऐसे में कस्टमर तक पिंप (prostitute) की सीधी डिलेवरी करने का एक नया तरीका इजाद किया गया है.
इसमें कस्टमर को पहले से ही पिंप की ड्रेस कोड के बारे में बता दिया जाता है जिससे आसानी से उसे पहचाना जा सके. इस तरह का संभवतः पहला मामला अभी हाल ही में मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में सामने आया है.
इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में गिरफ्तार की गई महिला पहले एयर होस्टेस थी. नौकरी जाने की वजह से वह आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही थी. ऐसे में उसने पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका अपनाया और एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का हिस्सा बन गई.
इंटरनेट के माध्यम से चलाए जाने वाले इस सेक्स रैकेट पर पुलिस की निगाह पड़ी. पुलिस ने कस्टमर बनकर इस रैकेट और इससे जुड़ी इस पूर्व एयर होस्टेस को रंगे हाथों जूहू की निकट एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के समय उसके साथ एक अन्य लड़की को भी पकड़ा गया जो विदेशी मूल की है. रूस की रहने वाली यह विदेशी महिला भी भारत में चल रहे इस सेक्स रैकट का हिस्सा थी. कैसे पुलिस ने बिछाया जाल और कैसे लगा यह पूरा गैंग हाथ, पढ़िए आगे...
Source: Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment