पैन कार्ड बनवाना अब और भी आसान, तय समय पर पहुंच जाएगा घर!

Thursday, 27 September 2012

जयपुर.अब शहर के ई-मित्र कियोस्क पर पैन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए आम लोगों को ई-मित्र काउंटर पर केवल 96 रुपए शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे। इसके बाद उन्हें डाक या कोरियर से घर बैठे तय समय में पैन कार्ड भेज दिया जाएगा। इसके लिए आईटी विभाग व ई-मित्र सुविधा देने वाली एजेंसियों के बीच समझौता (एमओयू) हो गया है। शहर में यह सुविधा अक्टूबर के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी। साथ ही एक एजेंसी ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में स्थित ई-मित्र काउंटर पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पैन कार्ड के लिए आवेदन लेना भी शुरू कर दिया है। 

गौरतलब है कि शहर में सभी इलाकों में ई-मित्र कियोस्क के 200 काउंटर है। ई-मित्र काउंटरों पर यह सुविधा शुरू होने के बाद लोगों को पैन कार्ड बनाने के लिए सीए और अन्य जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

कार्ड बनवाने के लिए यह करना है

ई-मित्र सुविधा देने वाली कंपनी अक्ष ऑप्टी फाइबर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि फिलहाल हमने पायलट प्रोजेक्ट के बतौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय स्थित ई-मित्र काउंटर पर पैन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर दी है। आम आदमी को कियोस्क से फॉर्म लेकर भरना होगा। इसके साथ ही अपने दस्तावेज व फोटो देनी होगी। इसके बाद कियोस्क 96 रुपए की रसीद काट देगा। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भर देंगे। यह ऑनलाइन फॉर्म पैन कार्ड बनाने वाली यूटीआई कंपनी को भेज दिया जाएगा। वहां से पैन कार्ड बन कर तय समय में लोगों के घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

काउंटरों पर अब तक मिल रही थीं ये सुविधाएं

ई-मित्र काउंटरों पर पहले से टेलीफोन, पानी, बिजली के बिल जमा हो रहे हैं। इसके साथ ही आरपीएससी परीक्षाओं के फॉर्म भी ऑनलाइन भरने के साथ ही फीस जमा कराने की सुविधा भी है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने लोगों को सुविधा देते हुए पिछले दिनों से डिजिटल हस्ताक्षर से मूल निवास, जाति प्रमाण, हैसियत प्रमाण पत्र बनाने का काम भी शुरू करवा दिया है।

'पैन कार्ड बनाने के लिए कंपनी से एमओयू हो गया है। शहर में जल्दी ही ई-मित्र काउंटरों पर पैन कार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा।'

आर.के. शर्मा, आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक व ई-मित्र नोडल अधिकारी
Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़