एक नए शोध में पता चला है कि महिलाएं 28 साल की उम्र में अपने को सबसे ज्यादा ‘सेक्सी’ महसूस करती हैं। लेकिन, सबसे ज़्यादा आत्मविश्वास महसूस करने की बात करें तो उनके लिए वह उम्र 32 साल होती है। उन्हें आत्मविश्वासी बनाने में उनके दोस्त और परिवार के लोग अहम भूमिका निभाते हैं। महिलाओं के स्वाथ्य संबंधी उत्पाद बनाने वाली ब्रिटेन की एक कंपनी द्वारा यह शोध किया गया। डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर महिलाओं को अपनी 28 की उम्र का शरीर सबसे अच्छा लगता है।
तीन चौथाई महिलाओं ने कहा कि उनके बस में हो तो वह अपने इस ‘फिगर’ को सारी ज़िंदगी बरकरार रखना चाहेंगी। शोध में शामिल 23 फीसदी महिलाओं ने अपनी आंखों को सबसे आकर्षक माना। जबकि मस्तिष्क को 13 प्रतिशत महिलाओं की पसंद के साथ तीसरी जगह मिली। यह पूछने पर कि मौका मिले तो वह अपनी शरीर के किस अंग को खूबसूरत रूप देना चाहेंगी तो 41 प्रतिशत का जवाब था कि वे लंबे और पतले पैर चाहती हैं।
इस शोध में 2000 महिलाओं से सवाल किए गए । हर 5 में से 1 महिला ने कहा कि अपने आसपास पुरुषों की मौजूदगी में वे खुद को आत्मविश्वास से भरा महसूस करती हैं और खुद से भरोसा खोने की वजह जीवनसाथी द्वारा मिला धोखा होता है।
Source: Dainik Bhaskar
तीन चौथाई महिलाओं ने कहा कि उनके बस में हो तो वह अपने इस ‘फिगर’ को सारी ज़िंदगी बरकरार रखना चाहेंगी। शोध में शामिल 23 फीसदी महिलाओं ने अपनी आंखों को सबसे आकर्षक माना। जबकि मस्तिष्क को 13 प्रतिशत महिलाओं की पसंद के साथ तीसरी जगह मिली। यह पूछने पर कि मौका मिले तो वह अपनी शरीर के किस अंग को खूबसूरत रूप देना चाहेंगी तो 41 प्रतिशत का जवाब था कि वे लंबे और पतले पैर चाहती हैं।
इस शोध में 2000 महिलाओं से सवाल किए गए । हर 5 में से 1 महिला ने कहा कि अपने आसपास पुरुषों की मौजूदगी में वे खुद को आत्मविश्वास से भरा महसूस करती हैं और खुद से भरोसा खोने की वजह जीवनसाथी द्वारा मिला धोखा होता है।
Source: Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment