राजसमंद। अगर तुम नहीं मिले तो मुझे नहीं जीना। मुझे खुद अपने हाथों से मार दो और प्रेमी ने गणोश चतुर्थी के दिन पूरी तैयारी से रस्सी लाकर उसका गला घोट दिया।
राजसमंद के राज्यावास गांव के नीलम हत्याकांड के खुलासे में एक प्रेमी के निर्दयी होने के ऐसी हद उजागर हुई कि लोग इश्क से तौबा क
र लें। गिरफ्तार किए गए नीलम के कथित प्रेमी ने कुबूल किया है कि उसने खुद अपने हाथों से प्रेमिका का गला घोट दिया। उसके मुताबिक नीलम किसी और से सगाई होने के बाद भी हर हाल में उससे ही शादी करना चाहती थी जबकि वह खुद इसके लिए तैयार नहीं था।
र लें। गिरफ्तार किए गए नीलम के कथित प्रेमी ने कुबूल किया है कि उसने खुद अपने हाथों से प्रेमिका का गला घोट दिया। उसके मुताबिक नीलम किसी और से सगाई होने के बाद भी हर हाल में उससे ही शादी करना चाहती थी जबकि वह खुद इसके लिए तैयार नहीं था।
पुलिस उप अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि राज्यावास निवासी रामसिंह (25) पुत्र चमनसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नीलम से शादी नहीं करना चाहता था। दोनों के बीच इस बात को लेकर महीने भर से बहस चल रही थी।
रामसिंह तैयार नहीं हुआ तो नीलम ने उसके ही हाथों मरने की इच्छा जता दी। इसके बाद गणोश चतुर्थी वाले दिन आरोपी नीलम को मारने के लिए रस्सी लेकर उसके घर गया था। दोपहर सवा एक बजे उसने नीलम रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपी नीलम के मोबाइल की सिम निकालकर भाग गया।
यह सिम रामसिंह ने ही नीलम को दी थी। दोनों के बीच एक साल से परिचय बताया गया है। पड़ोस में रहता था आरोपी : राज्यावास में आरोपी अपने मौसा के निर्माणाधीन मकान की देखरेख के लिए नीलम के मकान के सामने ही किराए पर रहता था। पानी भरने के लिए वह अक्सर नीलम के घर आता-जाता था। आरोपी की बहन का ससुराल भी राज्यावास में ही है।
प्यार का गला घोंटा, फिर भी हिचका नहीं..
प्यार का गला घोंटते रामसिंह को जरा भी दया नहीं आई। खुद रामसिंह के अनुसार गला घोंटने के बाद नीलम काफी देर तक छटपटाई थी। जब उसकी सांस रुक गई तो आरोपी ने उसे फर्श से उठाकर पलंग पर डालने का प्रयास किया, लेकिन इसमें असफल हुआ तो वह उसे फर्श पर ही पटक कर चला गया। हत्या के बाद घर छोड़ने से पहले आरोपी ने बाहर खड़े अपने मित्र शांतिलाल से फोन पर बाहर की स्थिति जानी, दोस्त ने रास्ता साफ बताया तो वह कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गया।
और बयां कर गया पूरी कहानी
प्यार का गला घोंटने वाले निर्दयी रामसिंह के चेहरे पर हत्या जैसे घिनौने जुर्म की जरा भी शिकन नहीं दिखी। पकड़े जाने के बाद संवाददाता द्वारा पूछने पर वह सहजता से पूरी घटना को बयां कर गया। यही नहीं आरोपी ने पुलिस के सामने यह भी बताया कि नीलम से पहले वह उदयपुर जिले के भींडर में अपने गांव की एक लड़की से प्यार करता था। उसे भगा ले जाकर शादी कर ली, लेकिन एक महीने बाद ही विवाद होने पर उससे अलग हो गया।
छह घंटे बाद ही गांव में आ गया
नीलम की हत्या के बाद आरोपी अपने दोस्त लक्ष्मण सिंह की बाइक लेकर मावली तहसील के बड़गांव चला गया। वहां उसने अपनी मौसी के बैंक खाते से पांच हजार रुपए निकलवाए और घटना के छह घंटे बाद ही शाम को
वापस राज्यावास आ गया। इसके बाद वह मौके पर पुलिस की कार्रवाई की रैकी करता रहा।
ऐसे पकड़ में आया आरोपी : घटना के बाद से ही पुलिस को आरोपी के लापता हो जाने से शक हो गया था। मुखबिर से पुलिस को नीलम और उसके बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। कांकरोली थानाप्रभारी गणोश नाथ सिद्ध, थानेदार नंदलाल, एएसआई भंवरसिंह, हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह व कांस्टेबल उदयसिंह ने मामले की जांच की।
Source: Dainik Bhaskar
Source: Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment