सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सरकार को मिली राहत

Friday, 28 September 2012


Randhir Batsh

प्राकृतिक संसाधनों की नीलामी पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के इस फैसले से सरकार को राहत मिली है।
चिदम्बरम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी जनहित को प्राथमिकता बतायाज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को अपने फैसले में कहा कि केवल नीलामी ही सभी प्राकृतिक संसाधनों के आवंटन का जरिया नहीं है।न्यायालय के इस फैसले के मद्दनेजर वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद एवं मानव संसाधन एवं विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चिदम्बरम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सरकार के रुख को समर्थन मिला है और इस आदेश से सरकार राहत महसूस कर रही है।उन्होंने कहा कि न्यायालय ने जनहित को प्राथमिकता बताया है और सरकार भी यही कर रही है। चिदम्बरम के मुताबिक नीति तय करने में सरकार जनहित को सर्वोपरि रखती है।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़