दो-दो हाथ करने को तैयार हैं...शाहरुख़ ख़ान

Monday, 24 September 2012


 
VIANY MARY


वीओ1- बॉक्स ऑफिस से एक बार फिर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं...बॉलीवुड के किंग ख़ान...शाहरुख़ ख़ान...क्योंकि इस बार शाहरुख़ ने साफ-साफ कह दिया है कि वो ऐसी कोशिशें तब तक जारी रखेंगे...जब तक है जां...और ये बात वो सिर्फ लफ्ज़ों में नहीं कह रहे...बल्कि इस दीवाली पर रिलीज़ होने जा रही उनकी फिल्म का नाम भी है...जब तक हैं जां...कैटरीना और अनुष्का शर्मा स्टारर वो फिल्म जिसके नाम का इंतज़ार सभी को बेसब्री से था....
वीओ2
- जिस तरह सलमान की हर ईद पर रिलीज़ होने वाली फिल्म हिट का झंडा गाड़ती है...वैसे ही शाहरुख़ ने जब जब दीवाली पर फिल्म रिलीज़ की...फिल्म ने सुपरहिट का रिकॉर्ड बनाया...शुरुआत हुई साल 2006 में फिल्म डॉन के साथ...(प्लेट- साल 2006 डॉन) कयास लगाए जा रहे थे कि क्या शाहरुख़ परदे पर वो जादू दिखा पाएंगे...और शाहरुख का जवाब सभी ने देखा...फिल्म हिट नहीं बल्कि सुपरहिट रही...फिल्म ने कमाए 206 करोड़ रुपए
वीओ3- साल 2007 में एक बार फिर शाहरुख़ को परदे पर अपना दम दिखाना था...फिल्म थी ओम शांति ओम...शाहरुख ने तय किया कि इस बार भी फिल्म दीवाली पर भी ही रिलीज़ होगी... (प्लेट- साल 2007 ओम शांति ओम ) दीवाली आई...फिल्म भी आई...और शाहरुख़ के लिए ढेर सारी खुशियां लाई...अब वाकई शाहरुख़ के लिए दिन दशहरा और रात दीवाली हो गए थे...परदे पर एक नए चेहरे के साथ शाहरुख़ कामयाबी की एक नई दास्तां लिख चुके थे और इस बार भी फिल्म ने कमाए...190 करोड़ रुपए...
वीओ4- साल 2011 इस बार शाहरुख ने दीवाली पर हिट फिल्म देने की हैट-ट्रिक बनाने की सोची...बॉक्स ऑफिस को एक बार फिर से शाहरुख़ की सुपरहीरो फिल्म का इंतज़ार था...पूरे जी-जान लगाकर...करोड़ों के स्पेशल इफेक्ट्स के साथ बनाई गई फिल्म रा-वन परदे पर आई...और शाहरुख ने वाकई साबित कर दिया कि वो परदे के सुपरहीरो हैं और दीवाली पर लक्ष्मी और कामयाबी उन पर कितने मेहरबान होते हैं...फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 170 करोड़ की कमाई कर डाली...कमाए पूरे और अब एक बार फिर शाहरुख़ जब तक है जान के साथ परदे पर अपनी दीवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं...लेकिन सवाल ये कि क्या हर बार कि तरह इस बार भी शाहरुख़ का जादू परदे पर अपना कमाल दिखा पाएगा...?

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़