उत्तरी चीन के नान्चांग स्थित एक मंदिर में चल रहे उत्सव के दौरान आयोजकों ने भिखारियों के सामने एक अनोखी शर्त रखी है। इस शर्त के अनुसार सभी भिखारियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है और ये भिखारी सलाखों के पीछे से ही भीख मांग सकेंगे अन्यथा उन्हें शहर से निकाल दिया जाएगा। इन पिंजरों की साइज भी बहुत बड़ी नहीं है और देखने में ये
जानवरों वाले पिंजरे की तरह नजर आते हैं। इनकी सीलिंग इतनी कम रखी गई है कि इसके अंदर भिखारी बैठ कर ही भीख मांग पाएंगे।



0 comments:
Post a Comment