एकतरफा प्यार में पड़ोसियों पर चली गोलियां, डॉक्टर को उतारा मौत के घाट

Thursday, 20 September 2012


एकतरफा प्यार में पड़ोसियों पर चली गोलियां, डॉक्टर को उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली। एकतरफा प्यार में पागल युवक धर्मेद्र कुमार टंडन ने मंगलवार देर रात सर गंगाराम अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव धवन की गोली मारकर हत्या कर दी। 

  
डॉक्टर के घर काम करने वाली नौकरानी से आरोपी एकतरफा प्यार करता था। इससे पहले प्रेमिका की तलाश में आरोपी ने डॉक्टर के घर के बाहर खूब हंगामा किया और उनके पड़ोसी पर गोलियां भी चलाईं। गोली की आवाज सुनकर जब डॉ. धवन घर से बाहर निकले तो उसने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। 

  
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को करोलबाल मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेना में काम कर चुका है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम डॉक्टर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

  
मृतक डॉक्टर संजीव धवन (51) पत्नी ज्योति, दो बच्चों के साथ न्यू राजेंद्र नगर में मकान संख्या 49/50 में रहते थे। वह 20 साल से सर गंगाराम अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे थे।

  
नौकरानी को साथ भेजने के लिए तैयार थे डॉ. धवन

  
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 10 बजे डॉ. धवन के घर आरोपी ने फोन किया। फोन कर उसने उनसे गाली गलौच की और नौकरानी को उसके हवाले करने के लिए धमकाया। महज 25 दिन पहले ही काम पर रखी गई इस नौकरानी के लिए वह कोई हो हल्ला नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र को सुबह उसे ले जाने को कहा। 

  
लेकिन देर रात नशे की हालत में आए आरोपी ने छाती में गोली दागकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र गुड़गांव से एक ऑटो में डॉक्टर के घर आया। न्यू राजेंद्र नगर स्थित तीन मंजिला इमारत के पहले दो तल डॉक्टर के हैं, जबकि तीसरी मंजिल पर डॉक्टर के टैक्स असिस्टेंट तरुण कालरा रहते हैं। 

  
धर्मेंद्र रात करीब सवा तीन बजे मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। उसने तरुण को उठाया और नौकरानी को उनके हवाले करने को कहा। तरुण ने उन्हें बताया कि वह निचली मंजिल पर डॉ. धवन के घर काम करती है, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं माना। 
Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़