अफसर ने चौथी पत्‍नी से अप्राकृतिक सेक्‍स का बनाया वीडियो, किया ब्‍लैकमेल!

Wednesday, 19 September 2012


अफसर ने चौथी पत्‍नी से अप्राकृतिक सेक्‍स का बनाया वीडियो, किया ब्‍लैकमेल!
नागपुर। आयकर अधिकारी द्वारा पत्नी की ही अश्लील फिल्म उतारकर उसे ब्लैकमेल किए जाने का मामला उजागर हुआ है। वाक्या गिट्टीखदान क्षेत्र का है। मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना : बेंगलुरु निवासी निशांत देवराजन कल्लूलाथील, आयकर विभाग में सह आयुक्त हैं। इसी विभाग में सह आयुक्त लड़की से करीब सात महीने
पहले (6 फरवरी 2012) उनकी शादी हुई। शादी पुणे में हुई थी। दोनों की तैनाती बेंगलुरु में है। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही निशांत ने दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उस पर शादी में मिले लाखों रुपये के दहेज के गबन का भी आरोप है।
इस बीच पत्नी को प्रशिक्षण के लिए आना पड़ा। वह गिट्टीखदान क्षेत्र के नालंदा छात्रावास में रुकी थी। उस दौरान निशांत ने आकर मर्जी के खिलाफ पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और फिल्म भी उतार ली। बाद में वह 10 लाख रुपये के लिए पत्नी को ही ब्लैकमेल करने लगा। रुपये न मिलने पर अश्लील वीडियो क्लिप को रिश्तेदारों व परिचित लोगों को भेजने की धमकी दी। हालांकि पत्नी इसके पहले उसे काफी बड़ी रकम दे चुकी है। बताया जाता है कि निशांत इससे पहले भी तीन पत्नियों को ब्लैकमेल व प्रताड़ित कर चुका है, त्रस्त होकर पूर्व पत्नियों ने ले-देकर उससे पीछा छुड़ाया। 
Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़