
गत वर्ष बिग बॉस में नजर आने के बाद पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली सनी लियोन को मुम्बई फिल्म निर्माताओं के बहुत से ऑफर मिल रहे हैं जिन्हें देखते हुए उसने मुम्बई में स्थायी तौर पर रहने का फैसला लिया लेकिन उसके इस फैसले में अडचन बन रहा है आशियाना।
अपने लिए मुम्बई में आशियाना तलाशने में लगी सनी लियोन को मुम्बई की गृह निर्माण समितियां अपने यहां कोई स्थान किराये पर देने को तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सनी लियोन ने अपने लिए किराये पर आशियाना लेने के साथ-साथ आशियाना खरीदने का भी प्रयास किया है लेकिन उन्हें असफलता ही हाथ लगी है। बॉलीवुड में स्वयं के साथ-साथ अपने पति डेनियल वेबर को भी फिल्मों में लेकर आने वाली सनी लियोन को कई घर पसन्द आए लेकिन उन्हें हाउसिंग सोसायटी घर देने में हिचकिचा रही हैं।
कई हाउसिंग सोसायटी के सदस्य इस बात के खिलाफ है कि सनी को उनकी सोसायटी में किराये से घर दिया जाए। इन सदस्यों का कहना है कि सनी एक पोर्न स्टार हैं और इससे उनकी सोसायटी पर बुरा प्रभाव पड सकता है। हालांकि सनी लियोन ने बॉलीवुड में उड रही अपने आशियाने की अफवाहों को गलत करार दिया है और कहा है कि उन्होंने अपने लिए मुम्बई में बसेरा ढूंढ लिया है।
Source: Khaaskhabar
0 comments:
Post a Comment