'दोस्त' की बेटी को पहले किया बेहोश और फिर कर दी इज्जत बर्बाद

Thursday, 27 September 2012


जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में बाप को शराब पिलाकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार व एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रकरण सामने आया है। प्रकरण में अब तक कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने जनसुनवाई में एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा से जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। शिकायत में पीड़ित व उसके पिता ने बताया कि युवक ने यह कृत्य उसकी शराब व घर के पानी में नशे की दवा मिलाकर किया है। 

पिता से बना लिये थे अच्छे संबंध
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि आरोपी युवक ने उसके पिता से रोज-रोज मुलाकात कर अच्छे संबंध बना लिये और वह पिता के साथ घर पर ही बैठकर शराब पीने लगा। तीन माह पहले उसने रात के समय पिता की शराब में व घर के पानी में नशे की दवा मिला दी। जिससे पहले उसके पिता बेहोश हो गये और बाद में वह जब जागी तो उसने अपने-आप को निर्वस्त्र पाया। लोकलाज के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी।
बना लिया वीडियो
कुछ दिनों बाद जब वह खेत पर थी तभी आरोपी वहां पहुंचा और उसने उस रात को वीडियो बना लेने की बात करते हुए ब्लैकमेल करने की धमकी दी। इसके बाद ब्लैकमेल कर वह उसके साथ सहवासकरता रहा और चाकू अड़ाकर जबरदस्ती जबलपुर जे जाने लगा, तभी सामने की तरफ से आ रहे उसके भाई को देखकर वह चाकू छोड़कर वहां से भाग निकला। इसके बाद उसने अपने भाई व पिता के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।
नहीं बता पाई आपबीती
किशोरी ने बताया कि थाने में महिला पुलिस कर्मी नहीं होने पर वह उस समय अपनी आपबीती ठीक से पुलिस को नहीं बता पाई, जिस पर पुलिस ने उसकी शिकायत पर सिर्फ मामूली कार्रवाई करते हुए मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़