जि़ना (बलात्कार) के बदले निकाह...

Friday, 21 September 2012


बलात्कार की सजा शादी होती है यहाँ ....

बदनामी के डर से बलात्कारी को ही सौंप देते हैं अपनी लाडली को ...

नौगावां सादात। कस्बे के मौहल्ला पापड़ी निवासी युवक ने अपनी रिश्ते की बहन से प्रेम प्रसग के चलते अवेध सम्बंध स्थापित कर उसी वीडियो क्लीपिन बना डाली। मामला खुल जाने पर उन दोनो का निकाह कर दिया गया। 
   आपको यह सुन कर भले ही अजीब न लगा हो लेकिन इस्लाम धर्म में सच्ची आस्था रखने  वाला ऐसी घटना को हैरत जदा और दिल से बुरा जरूर समझेगा और वह यही कहेगा कि कलयुग नही अब तो घोर कलयुग आ गया है। घोर कलयुग को इस्लामी भाषा में जमाने जहालियत कहा जाता हैै, यह मामला मुसलिम समाज का होने की बजह से यह बताना जरूरी है कि इस्लाम धर्म में शादी-विवाह जैसे मामलो में शरीयत के कानून को तरजी दी जाती है और इस्लाम धर्म के अनुसार शादी से पहले सम्बंध स्थापित करना जि़ना (बलात्कार) की श्रेणी में आता है। अतः जि़ना करने वालों को सज़ा देने के बज़ाए निकाह का तौहफा दिया जाये तो एक अजीब बात ही होगी। ऐसी घटना के जिम्मेदार कुछ ऐसे आलिम (धर्म गुरू) व अवाम है, जो इस्लाम धर्म के नियमों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया इख्तियार किये हुऐ है। वे शरियते मुहम्मदी से खिलवाड़ ही कर रहे है, और इस्लामी शराई नियमों को पसेपुश्त डालकर अपने निजी मुफाद के लिए पाश्चय संस्कृति और गैर इस्लामिक नियोमो को अपनी जि़न्दगी में तरज़ी दे रहे है। इस्लाम धर्म के अनुसार बल्की दुनिया के तमाम धर्मो व कानूनो के अनुसार पाप या अपराध के बदले सज़ा देने का ही प्राब्धान है लेकिन अब पाप या अपराध के बदले इनाम अर्थात पुस्कार मिलने लगे है। क्योंकि ऐसा मामला कस्बे नौगावां सादात का ही नही। हिन्दुस्तान के दिगर शहरों व गावांे में भी देखने को मिल सकते है। लड़का लड़की जब 18 व 21 के हो जाते है तो हिन्दुस्तान का कानून तो उन्हें अपनी मजऱ्ी से चोरी छिपे निकाहा करने की इज़ाजत देता है। लेकिन इस्लाम धर्म में ऐसा प्राब्धन (कानून) नहीं। अकसर नौजवान युवक युवतिया प्रेम प्रसग के चलते अवेध सम्बंध स्थापित कर लेते है, और पकड़े जाने पर अगर वह एक ही समुदाये के होते है तो उनका निकाह कर दिया जाता है। यह सरासर गैर इस्लामी और अवेध सम्बंधों को बढ़ावा देने वाला फैसला है। मुस्लिमों के धर्म गुरू ऐसे मामलों में सख्ती बरतने के बजाये उनके निकाह पढ़ाने में शरीक़ क्यों हो जाते है?
Source: amanprabhat

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़