यूनिवर्सिटीज की कई फीमेल स्टूडेंट्स अपनी कॉलेज फीस भरने के लिए सेक्स व लैप डांसिंग जैसे काम कर रहीं हैं। इन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि उनके बारे में दुनिया क्या सोचेगी।
5 लाख पाउंड की लॉटरी की रकम से शोधकर्ता यह पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर सेक्स इंडस्ट्री में ऐसी कितनी लड़कियां शामिल हैं, जो अपने कॉलेज फीस के लिए इस धंधे में उतरीं हैं।
जल्द ही एक ऐसी वेबसाइट शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, जिस पर आकर वे लड़कियां अपनी बात कह सकती हैं कि वे आखिर कर क्या रहीं हैं। एनयूएस मैनेजमेंट टीम मेंबर हन्नाह पुंडेर का मानना है कि यह धंधा बहुत ही गलीज, खतरनाक व अनियमित है।
यहां आपको बता रहे हैं, ऐसी तीन फीमेल स्टूडेंट्स के बारे में, जो अपने शरीर को बेच कर पैसा कमा रहीं हैं।
वेबकैम मॉडल रेबेका थलबोर्न - रेबेका अपनी यूनिवर्सिटी की फीस भरने के लिए अनजान लोगों के लिए ऑनलाइन स्ट्रिपिंग करतीं हैं। 23 साल की यह लड़की एक मनोवैज्ञानिक बनना चाहती है और इसकी पढ़ाई के लिए वह स्टैन्फोर्ड यूनिवर्सिटी को 3 हजार पाउंड सालाना फीस के रूप में देतीं हैं। इसके बाद वे मेडिकल स्कूल को 9 हजार पाउंड का फीस देती हैं। इस बारे में ब्लैकबर्न की रहने वाली रेबेका कहती हैं कि किसी बार में जाकर शराब परोसने से ज्यादा अच्छा है कि अनजान लोगों के लिए ऑनलाइन टॉपलेस होकर पैसा कमाया जाए। उनके इस तरह पैसा कमाने की जानकारी उनकी फैमिली को भी है और उन्हें कोई समस्या नहीं है।
स्लीप विद शुगर डैडी - डिजाइनर बनने का सपना देख रहीं लिया स्टेप ने अपने ट्यूशन फीस के लिए एक अमीर उम्रदराज व्यक्ति की खोज की है। यूनिवर्सिटी ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स इन रोचेस्टर से फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही 22 साल की लिया ने अपने शुगर डैडी की खोज डेटिंग वेबसाइट सीकिंगअरेंजमेंट.कॉम पर जनवरी में की थी। इसके पहले वे अपनी पढ़ाई के लिए हर साल दिए जाने वाले 5 हजार पाउंड की रकम के लिए परेशान रहतीं थीं।
लैप डांसर मिशेल सेयर्स - लैप डांसिंग का काम कर रही मिशेल सेयर्स ने यह काम अपने बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स की सालाना साढ़े आठ हजार पाउंड की फीस भरने के लिए करना शुरू किया है। मिडिलसेक्स की रहने वाली 22 वर्षीय मिशेल ने अपनी पढ़ाई के लिए जरूरी फीस होने तक यूनिवर्सिटी से दूरी बना ली है। वे एक रात में 800 पाउंड की रकम कमा लेतीं हैं और दिन में एक मैनेजर की नौकरी करते हुए 400 पाउंड की कमाई कर लेती हैं।
Source: Dainik BHaskar
0 comments:
Post a Comment