रेल यात्रियों की सुरक्षा शीर्ष वरीयता: सीपी जोशी

Monday, 24 September 2012


 RANDHIR BATSH

 नवनियुक्तरेल मंत्री सीपी जोशी ने सोमवार को कहा कि रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के साथ मुसाफिरों की सुरक्षा उनकी शीर्ष वरीयता होगी। तृणमूल कांग्रेस के संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद जोशी को रेलवे का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जोशी ने कहा कि रेल अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद वह अपने मंत्रालय का एजेंडा तय करेंगे। प्रभार संभालने के बाद पहली बार यहां रेल भवन आए जोशी ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं और रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के साथ मेरी शीर्ष वरीयता सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह है कि भारत के आर्थिक विकास में रेलवे की एक सक्रिय भूमिका हो। यात्री किराये में प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने से रेलवे पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि इस बारे में बात करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। मैं इन मुद्दों पर अपने अधिकारियों के साथ चर्चा करूंगा। मुझे पहले मंत्रालय को समझ लेने दीजिए।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़