RANDHIR BATSHनेशनल फैडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ इंडिया ने एक अक्टूबर को हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। फैडरेशन ने यह हड़ताल हाल ही सरकार द्वारा सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या तय किए जाने के विरोध में की है। एक न्यूज चैनल के अनुसार फैडरेशन के महासचिव पवन सोनी ने कहा कि सरकार के इस ताजा फैसले से उपभोक्ता व वितरक दोनों ही परेशान हैं। हमसे सलाह किए बिना ही गलत नीतियां अपना ली गई। सरकार के इस कदम से अनैतिक व्यापार व काला बाजारी बढ़ेगी। कांग्रेस शासित राज्यों ने सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या छह से नौ कर दी है वहीं अन्य राज्य रोलबैक की मांग कर रहे हैं।
RANDHIR BATSH
0 comments:
Post a Comment