skip to main |
skip to sidebar
Labels:
Desh Videsh
पीएम का ख्वाब देख रहे मुलायम: येचुरी
माकपा नेता सीताराम येचुरी का कहना है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव 1990 से प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बेशक मुलायम सिंह ने पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की है, लेकिन शिरोमणि अकाली दल गठबंधन के तहत भाजपा के बिना कोई भी समझौते संबंधी अहम फैसला नहीं ले सकता। पत्रकारों से बातचीत में येचुरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में माकपा पंजाब में अहम भूमिका निभाएगी। बेशक इसके लिए किसी भी पार्टी से समझौता ही क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एफडीआइ के मुद्दे पर माकपा की लड़ाई जारी है। केंद्र से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के इस्तीफे संबंधी पूछे गए सवाल पर येचुरी ने कहा कि बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को देखते हुए संप्रग से समर्थन वापस लिया है।
0 comments:
Post a Comment