एस डी एम ने कर्मचारी को मारा थप्पड़, सुरक्षा स्टाफ ने भी किया हाथ साफ़

Saturday, 29 September 2012


GOPAL GIRI

लखीमपुर खीरी। अंग्रेजो की सामंतशाही जिले में एक बार फिर ताजा हो गई बेलगाम नौकरशाह ने एक कर्मचारी को नाराज होकर इस बात के लिए थप्पड़ मार दिया कि कर्मचारी द्वारा दी गई जानकारी से वो सहमत नहीं थे।
मामला बाकेय्गंज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का है। यहाँ सुपरवाइजर के पद पर तैनात सुभाष चन्द्र जैसवाल जो फार्मासिस्ट का भी काम देख रहा है। शाम करीब पाच बजे  एस डी एम् गोला एस पी सिंह शराब के नशे में धुत होकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुचे  और कर्मचारी से संक्रामक रोग के बारे में जानकारी मागी जब कर्मचारी ने इसकी जानकारी दी तो एस डी एम् उससे सहमत नहीं हुए और उन्होने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया यही नहीं एस डी ऍम के हाथ साफ़ करने के बाद साथ मौजूद सुरक्षा स्टाफ ने भी कर्मचारी की बुरी तरह धुनाई कर दी जिससे स्वास्थय केंद्र पर हडकंप मच गया और कर्मचारी अपनी सीटो से उठकर एस डी ऍम  मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे / जिले में बेलगाम हो चुकी नौकर शाहीके इस कारनामे से  कर्मचारियों में आक्रोश फ़ैल गया है कर्मचारी नेताओं ने एस डी ऍम के विरुद्ध मुकदमा दराज कर उनको निलंबित करने की मांग की है कर्मचारी नेताओं का यह भी कहना है कि अगर समय रहते कार्यवाई नहीं की गई तो वो अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जायेगे /लखीमपुर खीरी के बाकेय्गंज में ताना शाही और लालफीता शाही का नंगा नाच जिसके बताने के  लिए निकाला गया कोई जूमला भी बौना रह जाए / फिलहाल जिले भर में स्वास्थय महकमे से जुडे लोगो में काफी उबाल है /

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़