पहली बार दुनिया के सामने आया ऐश्‍वर्या की बेटी का चेहरा

Wednesday, 19 September 2012


PHOTOS : पहली बार दुनिया के सामने आया ऐश्‍वर्या की बेटी का चेहरा
मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन की पोती अराध्‍या की तस्‍वीर आखिरकार दुनिया के सामने आ ही गई। इस तस्‍वीर के माध्‍यम से पूरी दुनिया ने अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी अराध्‍या को पहली बार देखा है। तस्‍वीर सबसे पहले पिंकविल्‍ला डॉट कॉम पर पब्लिश हुई है। फेसबुक पर इस तस्‍वीर को बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है।
पहले अराध्‍या की कई फर्जी तस्‍वीरें इंटरनेट के जरिए मीडिया में आई थीं। लेकिन अब आई अराध्‍या की तस्‍वीरें उस वक्‍त की हैं, जब ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अराध्‍या को लेकर शिकागो जा रहीं थीं। उसी वक्‍त मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्‍वीरें ली गई।
अराध्‍या के पापा और ऐश्‍वर्या के पति अभिषेक बच्चन इस वक्‍त शिकागो में यशराज बैनर की फिल्म धूम- 3 की शूटिंग में बिजी हैं। ऐश्‍वर्या अपनी बेटी को लेकर उनसे मिलने जा रहीं थीं।
Source: Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़