स्लग - विकास खंड कार्यालय के बंद कमरे से कंप्यूटर चोरी

Tuesday, 11 September 2012


त्रिपुरेश नारायण अवस्थी


कानपुर देहात - समाचार  

खबर वाकई दिलचस्प है कानपुर देहात जनपद के मलासा विकास खंड कार्यालय कक्ष में बिना सेंध लगे बिना कोई ताला टूटे कंप्यूटर कक्ष से कंप्यूटर गायब हो गये अब यह कंप्यूटर चोरी हुए है या फिर विभागीय कर्मचारियों की मिली भगत का शिकार हो गये यह बात सोंचनीय है फिलहाल खंड विकास अधिकारी ने घटना की सूचना अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व को दे भोगनीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है 

जनपद कानपुर देहात के मलासा विकास खंड कार्यालय में मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने हेतु कंप्यूटर लगाए थे ,खंड विकास अधिकारी कार्यालय के ठीक बगल में कंप्यूटर कक्ष था जिनमे कई कंप्यूटर ,फोटो कापी मशीन ,इनवर्टर ,प्रिंट मशीन व् कई अन्य उपकरण लगे हुए थे ! आज एक कर्मचारी ने बी.डी.ओ.को सूचना दी कि कक्ष से एक कंप्यूटर गायब है ,जिस पर छानबीन के दौरान एक प्रमुख बात उभरकर सामने आयी कि कक्ष में बिना कहीं सेंध लगे बिना ताला टूटे बंद कमरे से कंप्यूटर गायब हो गये ,फिलहाल कंप्यूटर चोरी की जानकारी मलासा विकास खंड अधिकारी मोतीलाल ने ए.डी.यम. वित्त एवं राजस्व को दी ,बाद में उच्चाधिकारियों के आदेश पर कंप्यूटर चोरी का मुकदमा भोगनीपुर थाने में दर्ज करा दिया गया है !

त्रिपुरेश नारायण अवस्थी 
कानपुर देहात 


0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़