करियर सँवारने को अपनाये 6 उपाय

Tuesday, 11 September 2012


AMIT SHARMA


सुखी जीवन बिताने की राह में करियर महत्वपूर्ण रोल अदा करता है इसलिए इस
राह पर कदम बढाने से पहले कुछ जरूरी बातों पर गौर करना जरूरी है -
1. हो अच्छा रिज्यूमे
नौकरी की तलाश आरंभ करने का सबसे पहला कदम है प्रभावशाली व सारगर्भित
रिज्यूमे तै
यार करना, जिसे पढ कर आपकी प्रतिभा व आपकी अपेक्षित
आवश्यकताएं एक नजर में समझ में आ जाएं। आपके बायोडाटा को पढने से सामने
वाले को समझ में आ जाना चाहिए कि उस पद के लिए आप सही उम्मीदवार हैं या
नहीं।
2. राजनीति से दूर रहें
हर ऑफिस में राजनीति होती है। कभी काम को लेकर तो कभी पदोन्नति को लेकर।
कोशिश करें कि अपने काम से काम रखें, व्यर्थ की बातों में उलझ कर समय ना
गंवाएं। कई बार साधारण-सी बात भी बतंगड बन जाती है इसलिए जहां तक संभव हो
ऐसी बातों से दूर रहने की कोशिश करें।
3. सहयोग की भावना रखें
जहां आपको अपने दिन का अधिकतम समय गुजारना है, कोशिश करें कि वातावरण सहज
व सौहार्दपूर्ण हो। यदि दूसरों की परेशानी में मदद करें और उनके कामों
में सहयोग दें तो माहौल आपके हित में रहेगा।
4. मेहनत का फल मिलता है जरूर
मेहनत करने वाले व्यक्ति अपनी जगह अलग बनाते हैं और उन्हें देर से
सही,लेकिन अपनी मेहनत का फल जरूर मिलता है। अंतिम समय के लिए अपने कामों
कोटालने की कोशिश मत कीजिए। इस तरह काम करने वाले मेहनती नहीं समझे जाते।
5. अपडेट रहिए
समय के साथ चलना आना बहुत जरूरी है।यह सफलता की राह का मूलमंत्र है। जिस
क्षेत्र में आप काम कर रहे हैं, उसकी पूरी नॉलेज होना भी जरूरी है। इसके
साथ ही उस क्षेत्र की लेटेस्ट प्रगति से भी आपको अवगत रहना चाहिए।ज्ञान
का भंडार जितना वृहत हो, उतना बेहतर। आत्मज्ञान बढाने का मार्ग अंतहीन
है।
6. चुनौतियों से मत घबराइए
क्षेत्र कोई भी हो, चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए। हर चुनौती करियर की
राह को पहले से ज्यादा सुदृढ बनाती है। उनका डट कर सामना करना चाहिए।
सीधे-सादे सपाट जीवन में सीखने व जानने को कुछ नहीं रहता।


0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़