AMIT SHARMA
![]() |
| टीवी एक्ट्रेस नीरल भारद्वाज |
मुंबई। मायानगी मुंबई में एक बार फिर ड्रंक एंड ड्राइव का शिकार हुई है एक अभिनेत्री। जुहू में सुबह 7 बजे हुए सड़क हादसे में टीवी एक्ट्रेस नीरल भारद्वाज की मौत हो गई। नीरल ऑटो में सवार थी। जिस कार ने ऑटो को टक्कर मारी पुलिस के मुताबिक उसका ड्राइवर नशे में था। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल में पली बढ़ी 18 वर्षीय नीरल रिश्तेदारों से मिलने ऑटो रिक्शा से मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स जा रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो के परखच्चे उखड़ गये नीरल बुरी तरह से जख्मी होकर सड़क पर गिर गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने नीरल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरल के पिता बाबूलाल शर्मा, मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के पीए रह चुके हैं। वर्तमान में वे स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ऑटो चालक अब भी फरार है। आपको बताते चलें कि नीलम टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी है और बॉलीवुड में चमकने का सपना लिये पिछले कई सालों से मुंबई में रह रही थी। वह लोखँडवाला मे एक पीजी मे रहती थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरल दो टीवी सीरियलों माता की चौकी और शनि देव की महिमा में काम कर चुकी थी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म रॉवन की एनीमेशन करने वाली चारू की भी मुंबई के ओशिवारा में हादसे में मौत हो गई थी। वहीं नीरल के भाई और उसके दोस्तों का कहना है कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

0 comments:
Post a Comment