गाय की शव यात्रा निकली गयी

Monday, 10 September 2012



VINAY ARYA

पोरबंदर।
यह दृश्य है गुजरात के पोरबंदर शहर का, 

जहां कार्यरत श्रीराम गौशाला पिछले 20 वर्षो से अपंग गाय-भैंसों के उपचार और उनकी सेवा-चाकरी का कार्य करती आ रही है

रविवार को यहां मधु नामक गाय की मौत हो गई।
इस गाय से यहां के लोगों का इतना लगाव था कि उसकी मौत की खबर से लोग गमगीन हो उठे।
गौशाला के कर्मचारियों ने मधु की पूरी शास्त्र-विधि के बाद उसकी शव यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार किया।
पशु प्रेम का अनोखा दृश्य तब देखने को मिला जब इस शवयात्रा में गौशाला के कर्मचारी ही नहीं, बल्कि शहर के लोग भी जुड़ते चले गए और उसे कंधा दिया। गौशाला के कर्मचारी बताते हैं कि मधु नामक यह गाय इतनी शालीन थी कि जब इसे चारा डाला जाता था और इसी बीच अगर कोई दूसरी गाय इसका चारा खाना आ जाती थी,
तब वह खुद-ब-खुद वहां से हट जाती थी।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़