आरक्षण को लेकर नहीं चली बसें, भटके यात्री

Sunday, 9 September 2012


AMIT


कैथल : आरक्षण को लेकर कैथल में भी जाटों का संघर्ष तेज होता जा रहा है। इस आंदोलन में कॉलेज की लड़कियां
भी शामिल होने लगी हैं। वहीं दूसरी तरफ, कैथल के बस स्टैंड नजदीक हनुमान वाटिका में शनिवार को जाटों ने अपना धरना जारी रखा। इसमे लगभग हर उम्र की जाट वर्ग की भीड़ शामिल हुई। साथ ही कैथल से जींद, हिसार, सिरसा, टोहाना आदि को जाने वाली बसें धरने की वजह से शनिवार को भी पूरी तरह से बंद रहीं। जिस वजह से छात्रोँ के साथ-साथ आम यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़