कीबोर्ड गंदा हो गया तो धो लो

Saturday, 8 September 2012

Logitech, washable keyboard K310, tech news
जब भी हम कंप्यूटर को क्लीन करते हैं तो स्क्रीन तो आसानी से क्लीन हो जाती है पर कीबोर्ड को क्लीन करने में बहुत दिक्कत होती है क्योंकि डस्ट कीज के अंदर तक चली जाती है. कितना अच्छा हो ना अगर हम कीबोर्ड को पानी में भिगो के रख दें और फिर थोड़ी देर में उसे धो लें सुनने में भले ही मजाक लग रहा हो पर इब ऐसी पॉसिबल होगा.
Source: BBC
लॉजीट्क ने एक ऐसा कीबोर्ड अनवेल किया है जो कि गंदा होने पर धोया जा सकता है. इस वॉशेबल कीबोर्ड
का नाम K310 है. इस कीबोर्ड की स्लीक और थिन प्रोफाइल है और इसे आसानी से धोया और सुखाया जा सकता है.  

इस वॉशेबल कीबोर्ड को एक नहीं बल्कि कई बार धोया जा सकता है. इसे धोने के लिए कोई खास इक्युप्टमेंट की जरूरत नहीं होती है बल्कि इसे हाथ से ही धोया जा सकता है और 11 इंच वॉटर में डुबों के धोया जा सकता है.

इस कीबोर्ड के पीछे कुछ ड्रेनेज होल्स दिए गए हैं जहां से एक्सेस वॉटर को निकाला जा सकता है जो कि कीबोर्ड को इजिली ड्राय करने में हेल्प करता है. इस कीबोर्ड के सभी कैरेक्टर्स की लेजर प्रिंटिड और यू वी कोटेड है ताकि धोने पर लेटर्स फेड ना हो. कीबोर्ड की कीज को इस तरह से डिजाइन और सेट किया गया है कि कम से कम ये 5 मिलियन कीस्ट्रोक्स झेल सकें. 

K310 कीबोर्ड विंडोज एक्स पी(Windows XP), विंडोज विस्ता(Windows vista) और विंडोज 7 (Windows 7) के साथ कंपेटिबल है. ये कीबोर्ड एफ- कीज(F-Keys) और नंबर पैड के साथ आता है और इसके अलावा 12 हॉट कीज दी गई हैं जिनसे डायरेक्टली इंस्टेंट इंटरनेट एक्सेस, ईमेल चेक और भी बहुत कुछ किया जा सकता है.

लॉजिटेक वॉशेबल कीबोर्ड जल्द ही यू एस की मार्केट में $39.99 की प्राइस के साथ मिलने लगेगा

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़