Source: BBC

ह्यूलेट पैकर्ड ने तीन नए हाइब्रिड उत्पाद ग्राहकों के सामने पेश किए है.
कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियां बाजार में जल्द आने वाले माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़-8 का भरपूर फायदा उठाना चाहती हैं.
विंडोज़ आठ के बाज़ार में आने के बाद अलग-अलग कंपनियां अपने नए उत्पाद बाज़ार में उतारने की योजना बना रही हैं, ताकि लोग विंडोज़ 8 चलाने के लिए उन्हें खरीदें.
माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज़ में टचस्क्रीन
इंटरफेस है, यानी कि ये छूने से काम करेगा. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को देखते हुए कंप्यूटर निर्माता लैपटॉप की बनावट बदल कर कोई नया उत्पाद लाना चाहते है.एचपी, तोशिबा, डेल और लिनोवो इस तरह के उत्पाद बना भी चुकी है.
नए उत्पाद के लिए दो तरह की बनावटों पर काम चल रहा है, एक जिसमें स्क्रीन और कीबोर्ड अलग हो सकते हो और दूसरा साधारण लौपटॉप जैसी.
टैब्लेट या लैपटॉप?
हाइब्रिड टैब्लेट/लैपटॉप कैसा हो इस पर इंटेल ने भी काफी माथापच्ची की है.

डेल ने ऐसा कंप्यूटर बनाया जिसका स्क्रीन अपनी धुरी पर सभी दिशा मे घूम सकता है.
हालांकि मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला टैब्लेट बनाने वाली कंपनी ऐपल टैब्लेट और लैपटॉप के मिश्रण से बने इस नए उत्पाद से ज्यादा प्रभावित नहीं है.
ऐपल का मानना है कि ऐसे उत्पाद से लैपटॉप और टैब्लेट, दोनों के उपयोगकर्ता संतुष्ट नहीं होंगे.
वहीं कुछ तकनीकी जानकार मानते हैं कि नया उत्पाद 26 अक्तूबर को रिलीज़ हो रहे विडोंज़ आठ की वजह से सफल हो भी सकता है.
बिक्री के मामले में विश्व की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी ह्यूलेट पैकर्ड ने ऐसे तीन नए हाइब्रिड उत्पाद ग्राहकों के सामने पेश किए.
तोशिबा ने एक ऐसा लैपटॉपनुमा कंप्यूटर बनाया जिसकी टच स्क्रीन जरूरत पड़ने पर कीबोर्ड पर बैठ जाती है, जिससे ये एक टैब्लेट जैसा दिखने लगता है.
वहीं डेल ने ऐसा कंप्यूटर बनाया जिसका स्क्रीन अपनी धुरी पर सभी दिशा मे घूम सकता है.
कंप्यूटर निर्माता कंपनी लिनोवो भी इसी तरह का एक कंप्यूटर आईडियापैड योगा के नाम से बाजार में उतारने की योजना बना रहा है.
0 comments:
Post a Comment