लो फिर बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम

Saturday, 15 September 2012


VINAY ARYA


लो बढ़ गए फिर गैस सिलेंडर के दाम . फिर कुछ दिन प्रदर्शन होगा, पुतले जलेंगे और फिर हालात से समझौता होगा . और तो और साल में ६ सिलेंडर की सीमा बना दी गई है . इसका अर्थ है एक सिलेंडर २ महीने चले तभी साल में ६ सिलेंडर चलेंगे . पर आजकल ये गैस
वाले पता नहीं क्या करते है की साधारणतः ४ लोगों के परिवार में बराबर एक महीना ही गैस चलता है . कई बार तो सिलेंडर में थोड़ा पानी भरा होता है . कई गैस एजेंसीज के बारे में ये शिकायतें पाई जाती है की उनके सिलेंडर में चौथाई से ले कर आधी गैस कम होती है . एक तो महंगाई ऊपर से गैस में चोरी, यानी दुहरी मार .अब कितने भी प्रदर्शन कर लो , हम कोई वोट बैंक तो है नहीं की सरकार हमारा भी सुने

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़