Source: Dainik Bhaskar
नई दिल्ली. सोना का दाम 'आसमान' छूने को बेताब है। सोने के दाम ने गुरुवार को 32 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। अगर आप इसे सोने की अधिकतम छलांग मान रहे हैं तो शायद यह भूल होगी। बाज़ार के विशेषज्ञों का दावा है कि
दीवाली तक प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 35 हजार रुपये के आंकड़े को भी पार कर लेगी। सोने के दाम में तेजी के पीछे वजह अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अमेरिकी मुद्रा डॉलर और वायदा कारोबार में तेजी को हवा देने वाले सट्टेबाजों को बताया जा रहा है।सोने के दाम में तेजी के दौर के बीच रिजर्व बैंक ने भी आम निवेशकों को सोने से दूर रहने को कहा है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, 'ब्याज दरें कम होने की वजह से लोग सोने में निवेश कर रहे हैं। गरीब लोगों को कभी भी सोना नहीं खरीदना चाहिए। क्योंकि उनका सोना या तो मंदिरों में चढ़ावे के तौर पर चला जाता है या फिर महाजनों के यहां पहुंच जाता है। या फिर बेटी की शादी में दे दिया जाता है।'
उन्होंने सवाल किया, 'कितने गरीब लोगों ने सोने में निवेश कर पैसा बचाया है? बैंक सोना बेच रहे हैं। लेकिन क्या वे उसी सोने को खरीदने के लिए तैयार हैं? अगर वे ऐसा करने को तैयार भी हैं तो किस दर पर?' चक्रवर्ती ने कहा, 'भारत में हर साल 60 अरब अमेरिकी डॉलर की कीमत का सोना आयात किया जाता है और यह देश की मौजूदा चालू खाता घाटे की बड़ी वजह भी है।'
0 comments:
Post a Comment