ऐसे बनाएं अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित

Tuesday, 4 September 2012



फेसबुक इस बात का ध्यान रखता है कि आप अपना अकाउंट किस कंप्यूटर मोबाइल फोन से एक्सेस करते हैं। अगर कोई दूसरा शख्स किसी दूसरी डिवाइस से आपका अकाउंट खोलकर देखता है,
तो आपको इसकी खबर मिल सकती है। बशर्ते आपने अपने अकाउंट में इसके लिए जरूरी सेटिंग की हो और अपने कंह्श्वयूटर, मोबाइल, आई-पैड आदि को रजिस्टर किया हो। इन्हें Accounts Settings>Security के तहत Recognized Devices के तहत देखा जा सकता है।


अगर आप किसी दूसरे कंह्रश्वयूटर से अकाउंट एक्सेस किए जाने पर ई-मेल पाना चाहते हैं, तो Account Settings>Security पर जाकरLogin Notifications को एक्टिव कर दें। इसके अलावा कुछ और बातों को ध्यान में रख अपना फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रखा जा सकता है।  ऐसे एप पर सतर्कता बरतें जो..


आपके फेसबुक अकाउंट की सभी जानकारियों तक पहुंचना चाहता हो।


बहुत सारी चीजों के बारे में इजाजत मांगता हो।

फेसबुक चैट पर आपकी तरफ से चैट करने की छूट चाहता हो।


आपके पेज और इवेंट्स को मैनेज करने की इजाजत मांग रहा हो।


आपकी तरफ से आपके दोस्तों को ई-मेल भेजने की इजाजत चाहता हो।


आपको फ्री गिफ्ट कार्ड, एयरलाइन टिकट, फूड वाउचर, आई-पैड, आई-फोन देने की बात करता हो।


आपका कोई वीडियो या सीक्रेट फोटो दिखाने की बात करता हो।


अश्लील वीडियो या सेलिब्रिटीज के वीडियो दिखाने की बात करता हो।


 अपनी फेसबुक प्रोफाइल में घर का पता, फोन नंबर, जन्म तिथि, दफ्तर का पता आदि डालने की जरूरत नहीं है। यहां सिर्फ आम सूचनाएं हों, तो बेहतर रहेगा।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़