एक दूजे के बिन रहने के बजाये मरना लगा बेहतर
Source: Dainik Bhaskar
नई दिल्ली। नरेला में बुधवार शाम एक प्रेमी युगल ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। हो सकता है घर वालों द्वारा इसका विरोध करने पर दोनों ने यह कदम उठाया। शव काे पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक दोनों मृतक नाबालिग थे। लड़के की उम्र १७ और लड़की की १५ साल थी। दोनों नरेला के निवासी थे और इलाके में ही अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। बुधवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे विशाखापट्टनम से अमृतसर जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस के सामने दोनों कूद गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली।
0 comments:
Post a Comment