अमित शर्मा
कैथल: जाखौली गांव के लोगों ने विद्युत निगम द्वारा बिजली का
ट्रांसफार्मर रखकर चालू न करने व बिजली समस्या से परेशान होकर कैथल-असंध
मार्ग पर जाम लगा दिया। राजकीय स्कूल के पास चौराहे पर जाम लगाने वाले
नारेबाजी की। जाम लगाने वालों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं भारी
संख्या में अवरोधक डालकर सड़क के बीचों बीच बैठी हुई थी। ग्रामीणों ने
बताया कि पिछले एकमहीने से उनकी बस्ती अंधेरे में डूबी हुई है।
बिजली की समस्या को लेकर वह पिछले एक माह से विद्युत निगम के
कर्मचारियों व अधिकारियों के चक्करकाट रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई
नहीं हो रही। ग्रामीणों का कहना था कि इस बारे में जब उन्होंने विभाग के
जे.ई. अशोक चोपड़ा को बिजली चालू करने की बात कही तो उसने बिजली चालूकरने
से मना कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त अधिकारी ने बिजली आपूर्ति
बहाल करने के लिए ट्रांसफार्मर चालू करने की अपेक्षा ग्रामीणों को धमकी
दी कि जो कुछ करना है कर लो बिजली चालू नहीं होगी। ग्रामीणों का कहना था
कि पिछले करीब एक माह से उनकी बस्ती में अंधेरा छाया हुआ है।
महिलाएं भी रही परेशान: महिलाओं का कहना था कि बिजली समस्या के चलते उनकी
दिनचर्या पर विपरीत असर पड़ रहा है। स्कूली छात्रों ने बताया किउनकी
बोर्ड की परीक्षाएं 20 सितम्बर से शुरू होने वाली हैं लेकिन पिछले माह से
उन्हें बिजली न मिलने के कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि निगम के अडिय़ल रवैये व अपनी परेशानी से क्षुब्ध
होकर उनके पास जाम लगाने के सिवाय अन्य कोई भीविकल्प नहीं बचा है।
यात्री भी रहे दिक्कत में : ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने के कारण
कैथल-असंध, सौंगल व कसान जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना
करना पड़ा। जाम में अनेकों वाहन व सैंकड़ों यात्री फंसे रहे। जाम के कारण
राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें कसान व अन्य
समीपवर्ती गांव से होकर होकर गुजरना पड़ा।
0 comments:
Post a Comment