म्यूजिक सुनना है तो खाने होंगे जूते

Tuesday, 18 September 2012

मोबाइल पर म्यूजिक सुना तो मारेंगे जूते
 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के घाटमपुर गांव की पंचायत ने तालिबानी फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई लड़का या लड़की मोबाइल पर म्यूजिक सुनते हुए पाया गया तो उसे पांच जूते मारे जाएंगे। 

साथ ही 1500 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। घाटमपुर गांव में ज्यादातर आबादी मुस्लिमों की है। पंचायत का कहना है कि अगर किसी ने दोबारा जुर्म किया तो सजा भी दोगुनी होगी। यानि दस जू
ते पड़ेंगे और 3000 रूपए जुर्माना देना होगा। 

हो रहे हैं सड़क हादसे

घाटमपुर के सरंपच मोहम्मद अयूब ने बताया कि स्थानीय मस्जिद में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि ऎसा बच्चों को अश्लील गाने सुनने से रोकने के लिए किया गया है। प्राइवेट एफएम रेडियो पर अश्लील गाने चलते रहते हैं। बच्चे इन गानों को सुनकर बिगड़ रहे हैं। हमें अपने बच्चों को गलत संस्कृति से बचाने का पूरा हक है। अयूब ने कहा कि कानों में ईयर फोन लगाकर गाने सुनने के कारण बच्चों का ध्यान वाहनों की तरफ नहीं जाता। इससे हादसे होते हैं। 

12 लोगों की समिति करेगी पहचान

अयूब ने कहा कि केवल अश्लील गाने ही समस्या नहीं हैं। अश्लील एमएमएस भी बड़ी समस्या है,जिस पर पंचायत को रोक लगाने की जरूरत है। हमने शराब पीने और सिगरेट या बीड़ी पीने पर भी प्रतिबंध लगाया है। हमनें बेटियों और बहूओं से अकेले दुकानों पर जाने से मना किया है। हमने 12 लोगों की एक समिति बनाई है जो प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर जुर्माना लगाएगी। 

गांव में रहने वाले मोहम्मद सलीम ने पंचायत के फरमान का समर्थन करते हुए कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने भी इसका विरोध नहीं किया है। यहां तक की खुद लड़कियां भी इसका समर्थन कर रही है। यह हमारा आंतरिक मामला है। उम्मीद है कि प्रशासन भी इसमें सहयोग करेगा। 
Source: Patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़