SHABD - SHADOW OF A WOMEN

Wednesday, 3 October 2012


Randhir Batsh
निर्देशक संदीप सोलंकी मुंबई के सेवेंसका होटल में अपने फिल्म के कलाकारों के बीच  अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म शब्द की घोषणा की । सब नए चेहरे को लेकर बनाया जाने वाला ये फिल्म भारतीय महिलाओं की यात्रा और उसके जीवन में विभिन्न चरणों पर प्रकाश डालेगा ।

वह नरम है और अभी तक अंदर से बहुत मजबूत है. वह सही मायने में कोई है जो हर दिन कई टोपी पहनती है जैसे एक माँ , एक पत्नी, एक बहन, एक बेटी और एक
पेशेवर की भूमिका निभाती है और इन सब के बावजूद देश के कुछ भागों में  अभी भी इनके साथ अत्याचार, गाली  और अपमानित भी किया जाता . शब्द - महिला की छाया हमारे देश की  सभी महिलाओं को दिखाती है ।

इस फिल्म में रेशमा सिंह, सीमा विश्वकर्मा, महिमा चौधरी, हरप्रीत सिंह
बिंद्रा, बच्चे कलाकारों में  हंसिका सिंह और क्रुपा मुनवार होगी ।

निदेशक संदीप सोलंकी के द्वारा लिखा गया ये फिल्म 29 अक्टूबर २०१२ को आपके सामने आएगा ।








0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़