विंडोज 8 के साथ सॉफ्टवेयर मार्केट में धूम मचाने की तैयारी कर रही कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के लिए बुरी खबर है। शुक्रवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम अवतार 'विंडोज 8' को लेकर यूजर शिकायत कर रहे हैं। विंडोज 8 के सीमित संस्करण का इस्तेमाल करने वाले लोगों का कहना है कि वे विंडोज 8 पर कंप्यूटर के बहुत से बुनियादी काम भी नहीं कर पा रहे हैं। इसमें स्टार्ट बटन को खोजना तक शामिल है।
न्यूयॉर्क के कॉपी राइटर कीथ मैकार्थी को नए विंडोज पर ईमेल करने में पसीने छूट गए। मैकार्थी ने कहा, 'नए ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से मुझे लगने लगा कि मैं कंप्यूटर पर काम करने वाला नौसिखिया हूं।' मैकार्थी जैसे यूजरों की शिकायत है कि नए विंडोज 8 में स्टार्ट बटन और ड्रॉप डाउन मेन्यू जैसी सहूलियतें नहीं दिखती हैं।
दुनिया में एक अरब से ज़्यादा यूजर वाला विंडोज एक बदलाव से गुजर रहा है। लेकिन यह बदलाव यूजर के लिए मुसीबत भरा हो सकता है। माइक्रोसॉफ्ट और विंडोज 8 के मुरीदों के लिए नया सॉफ्टवेयर बोल्ड प्रयोग है जो टच स्क्रीन और स्मार्ट फोन के इस दौर के हिसाब से बिल्कुल सटीक है। ऐसे लोगों का मानना है कि माइक्रोसॉफ्ट को कुछ नया करने की जरुरत थी ताकि कंपनी अपना वजूद बचा सके।
नए विंडोज संस्करण में ऐसी तमाम चीजें नहीं हैं, जिनके इस्तेमाल के यूजर तब से आदी रहे हैं, जब से आधुनिक कंप्यूटर चलन में आया। नए विंडोज में आपको स्क्रीन के बॉटम में आइकन की पट्टी नहीं दिखेगी। मेल और कैलेंडर प्रोग्राम को भी बहुत ही कम प्रमुखता दी गई है।
माइक्रोसॉफ्ट की नई नीति जोखिम भरी हो सकती है। लेकिन इस कोशिश से यह समझा जा सकता है कि कंपनी मोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की जुगत में लगी है। 1.60 करोड़ लोग विंडोज 8 के शुरुआती वर्जन का इस्तेमाल कर रह हैं।

माइक्रोसॉफ्ट की नई नीति जोखिम भरी हो सकती है। लेकिन इस कोशिश से यह समझा जा सकता है कि कंपनी मोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की जुगत में लगी है। 1.60 करोड़ लोग विंडोज 8 के शुरुआती वर्जन का इस्तेमाल कर रह हैं।
विंडोज 8 के मेन मेन्यू के तौर बनाए गए स्टार्ट स्क्रीन पर चौकोर रंग बिरंगे ग्रिड बनाए गए हैं। इसे यूजर उंगलियों से छूकर या माउस के क्लिक से एप्लीकेशन शुरू कर सकता है। ये लाइव टाइटल्स इंटरनेट से ली गई सूचनाओं के साथ फ्लिकर की तरह बदलते रहते हैं।
Source: dainikbhaskar
0 comments:
Post a Comment