फेसबुक पर जमकर उड़ रही है सैफ करीना की खिल्ली

Sunday, 21 October 2012

सैफ करीना की शादी होते ही फेसबुक पर एक फोटो लगातार शेयर किया जा रहा था (फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें )  उसपर लिखा कैप्शन बेहद चर्चा में रहा . तस्वीर में सैफ-अमृता की शादी और साथ में करीना का बचपन का फोटो लगा हुआ है.
इसमें कैप्शन है कि 1991 में जब सैफ ने अमृता से शादी की थी तो उस समय करीना केवल दस साल की थीं और उन्होंने शादी में पहुंचकर जोड़े को बधाई दी थी जिसपर सैफ ने कहा था, 'थैंक यू बेटा'...
अब किसी शरारती तत्व ने इस फोटो के साथ में सैफ करीना की शादी का फोटो और श्रीदेवी और उनकी बेटी बेटी का फोटो लगा दिया। जिसमे श्रीदेवी की बेटी द्वारा विश यू आल थे बेस्ट फॉर योर वेडिंग कहा जाना दिखाया गया है।
वहीँ सैफ द्वारा कहा गया वाक्य है  'थैंक यू बेटा'.. 
मनचलों की हरकतें देख कर अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता की हमें कल फेसबुक पर क्या देखने को मिले।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़