लो राजपाल यादव भी फंस गए स्पीक एशिया के लफड़े में

Friday, 19 October 2012



नेशनल न्यूज ब्यूरो। प्रख्यात हास्य कलाकार राजपाल यादव भी अब स्पीक एशिया मामले में उलझ गए हैं। ईओडब्ल्यू ने उनसे पूछताछ की और संदेह है कि वो भी इसमें शामिल हैं। सनद रहे कि ईओडब्ल्यू की जांच अभी भी स्पीक एशिया घोटाले के खिलाफ चल रही है। 


ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि राजपाल से कम से कम 1 घंटे पूछताछ की गई। राजपाल के भाई रामसुमिरन पाल एक छोटे बजट की फिल्म बना रहे हैं और संदेह है कि इस फिल्म में 2.5 करोड़ रुपए स्पीक एशिया घोटाले से जुटाए गए हैं। 

यह समाचार भारत की प्रख्यात समाचार ऐजेन्सी पीटीआई ने जारी किया है।

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़