बिना सेट टॉप बॉक्स बंद हो जाएगा टीवी

Wednesday, 31 October 2012


 

नई दिल्ली। चार मेट्रो दिल्ली,मुंबई,कोलकाता और चेन्नई में केबल ऑपरेटर्स को डिजिटल तकनीक अपनाने की मियाद बुधवार को खत्म हो रही है।


देशभर में सेट टॉप बॉक्स के जरिए डिजिटल सिग्नल तकनीक अपनाने की त्री स्तरीय प्रक्रिया का यह पहला चरण है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी डेटा के अनुसार मुंबई एकमात्र मेट्रो है जहां 10 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हो गया है। इसके बाद दिल्ली और फिर कोलकाता हैं। 

चेन्नई में केवल 61 प्रतिशत डिजिटाइजेशन ही हुआ है। सरकार एक नवंबर से एनेलॉग सिग्नल को अवैध बताए जाने के संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान चलाए हुए है। Source:patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़