बरेली/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और बरेली में बच्चियों से दुष्कर्म के दो अलग अलग मामले सामने आए हैं। कुशीनगर के सेवरही इलाके में दस साल की एक बच्ची की सोमवार रात आबरू लूट ली गई। पुलिस ने आरोपी इन्द्रीश नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक डी.के.चौधरी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
मासूम बनी हैवानियत का शिकार
बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में सोमवार रात एक व्यक्ति ने एक मजदूर की पांच साल की मासूम बेटी को अपनी हैवानियत का शिकार बना डाला। इस घटना के बाद उग्र भीड़ ने सीबीगंज थाने पर हंगामा किया। मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अटा कायस्थान गांव में अन्य बच्चों के साथ खेल रही मासूम बच्ची को 30 वर्षीय युवक उठा ले गया और उसके साथ दुराचार किया।
ग्रामीणों को आता देख उसने भागने की कोशिश की। गांव वालों ने दुष्कर्मी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्मी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में देर लगाने का आरोप लगाते हुए सीबीगंज थाने पर हंगामा भी किया। इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीडित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।
Source: patrika
0 comments:
Post a Comment