अब 11 डिजिट का मिलेगा मोबाइल नंबर

Monday, 22 October 2012


जल्द ही 11 डिजिट का होगा मोबाइल नंबर!
नई दिल्लीदेश में मोबाइल नंबरों का मौजूदा कोटा खत्म होने की कगार पर है। 98 या 99 जैसी सीरीज़ के नए नंबरों का टोटा अगले साल से पड़ने की आशंका है। अगले साल तक देश भर में इस्तेमाल हो रहे मोबाइल नंबर की संख्या एक अरब के आंकड़े को पार कर जाएगी। सेल्युलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा, 'अगले साल तक नए नंबर नहीं लाए गए तो गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी।'

जल्द ही 11 डिजिट का होगा मोबाइल नंबर!
मोबाइल नंबरों के टोटे के इस संभावित संकट का हल खोजने की कोशिश भी तेज हो गई है। इसके लिए मोबाइल नंबरों की संख्या 11 या 12 डिजिट की जा सकती है। इस बारे में एक प्रस्ताव टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को दिया है। लेकिन डीओटी अन्य विकल्प भी तलाश कर रहा है।



Source: dainikbhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़