Randhir Batsh
जब मै इस कमरे से बहार चला जाऊंगा , मुझे बहुत दुखी होगी अगर मेरे सामने जलेबी बर्बाद होगा तो । जिस तरह से मैंने इसे लाया है । हम एक निम्न मध्यम वर्ग परिवार से है , जहां जलेबी एक लक्जरी हैं. क्यों हमें इन चीजों में सरलतम खुशिया मिल रहा है। " नाना पाटेकर ने मीडिया के साथ कमाल धमाल मालामाल के क्षणों के बारे में बात करने से पहले कहा.
नाना ने बताया की वो इस फिल्म से कितना प्यार करते है " ऐसे फिल्म दिल से बनते है और मैंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हर एक पल का मज़ा लिया ।" परसेप्ट पिक्चर्स के निर्माता शैलेंद्र सिंह और सह - अभिनेता मधुरिमा ने भी ना पाटेकर के साथ बिताये पल को सब के साथ साझा किया, उनका कहना था की फिल्म के निर्माण के दौरान बिताये हुए पल हमेशा ताजा रहेंगे ।

0 comments:
Post a Comment