ज्यादा ईमानदारी का देखिए अंजाम, थानेदार ने सिपाही के साथ किया कैसा काम!

Monday, 29 October 2012


हजारीबाग/रांची. चरही थानेदार बिनोद सिंह ने शाम शहर के झंडा चौक पर एक ट्रैफिक पुलिस की सरेआम पिटाई कर दी। इस मामले की जांच के बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मेंस एसोसिएशन की मांग पर एसपी मनोज कौशिक ने जांच की जिम्मेदारी डीएसपी सतीशचंद्र झा को सौंपी थी।

सिपाही ने थानेदार को नो इंट्री में प्रवेश करने से रोकने की गुस्ताखी की थी। ईमानदारी से ड्यूटी निभाने का खामियाजा कांस्टेबल अखिलेश सिंह पुलिस संख्या 432 को भुगतना पड़ा। जवान के बचाव में ट्रैफिक इंचार्ज भी आगे नहीं आए। ट्रैफिक इंचार्ज अनवर अली खान ने उल्टा कांस्टेबल को किनारे ले जाकर इस मामले को तूल नहीं देने की चेतावनी दे डाली। पर मामला यहीं शांत नहीं हुआ। इसकी भनक पुलिस मेंस एसोसिएशन को लग गई। एसोसिएशन मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कोठी जा धमका। एसोसिएशन की मांग है कि चरही के दारोगा बिनोद सिंह को अविलंब निलंबित किया जाए अन्यथा एसोसिएशन सारे सिपाहियों के साथ भूख हड़ताल पर जाएगा। एसोसिएशन बिनोद सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएगा।

घटनाक्रम : झंडा चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था कांस्टेबल अखिलेश। चरही दारोगा बिनोद सिंह सादे लिबास में अपनी कार से सदर थाना से निकलकर झंडा चौक पहुंचे। वहां उन्होंने नो इंट्री में अपनी कार को घुसा दी। कांस्टेबल ने नो इंट्री में प्रवेश पर रोकने की गुस्ताखी कर दी। इसपर गुस्साए बिनोद सिंह ने कार से उतर कर ड्यूटी पर तैनात सिपाही की सरेआम पिटाई कर दी। वहां भीड़ लग गई। सूचना पाते ही ट्रैफिक प्रभारी अनवर अली खान पहुंचे और मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। तब तक इसकी भनक पुलिस मेंस एसोसिएशन को लगी और मामला तूल पकड़ लिया। एसोसिएशन ने लिखित रूप से एसपी मनोज कौशिक को घटना की जानकारी दी। कहा कि आज पुलिस पदाधिकारी जवान को पीट रहे हैं। कल चौराहे पर खड़े कांस्टेबल को आम आदमी भी पीटकर चला जाएगा। फिर वे जांच के लिए अधिकृत डीएसपी सतीशचंद्र झा के साथ झंडा चौक पहुंच गए। घटना स्थल पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण देव, कोषाध्यक्ष करण सिंह, मंत्री प्रभु भुइयां, उपाध्यक्ष नरेश साह, संयुक्त मंत्री रमेश पाठक, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य डेविड मिंज समेत सैकड़ों जिला बल के जवान शामिल थे।
Source:bhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़