फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर शुक्रवार को रिलीज हो गई। फिल्म को यूं तो ज्यादातर सकारात्मक रिव्यू मिले हैं लेकिन अगर बात ऑनलाइन जगत की हो तो फिर फिल्म से ज्यादा लोगों की दिलचस्पी आलिया के बारे में जानने में दिखी।
गूगल ट्रेंड्स में अभी तक न ही फिल्म और न ही आलिया अपना स्थान बना पाई हैं लेकिन राइजिंग ट्रेंड्स में आलिया जरूर शामिल हैं। यानि फिल्म से ज्यादा दिलचस्पी आलिया के बारे में जानने में है। वहीं शुक्रवार को दो बजे के करीब स्टूडेंट ऑफ द ईयर ट्विटर पर ट्रेंड्स में शामिल हो गई। ऐसा ज्यादातर समाचार वेबसाइटों के रिव्यू लिंक शेयर करने के कारण ज्यादा और दर्शकों की टिप्पणियों के कारण कम हुआ। ट्विटर पर भी दर्शकों ने कोई खास प्रतिक्रियाएं फिल्म के बारे में नहीं की।
पढ़िए स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बारे में आईं कुछ चुनिंदा टिप्पणियां...
Rudy
स्टूडेंट ऑफ द इयर बच्चों की फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्डों में जरूर नामित की जाएगी।
Reviewer
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का नाम 'पंजाबी किड्स डूइंग पंजाबी थिंग्स' भी हो सकता था। desh @desh
Fakingnews
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का नाम राजीव गांधी स्टडेंट ऑफ द इयर रखा जाएगा ताकि युवाओं की शिक्षा में उनके योगदान को दर्शाया जा सके।
Monty Rocking
अगर आलिया भट्ट सिद्धार्थ माल्या से शादी करेंगी तो उन्हें आल्या माल्या कहा जाएगा।
taran_adarsh
स्टूडेंट ऑफ द ईयर की जबरदस्त शुरुआत देखकर इसे सर्प्राइज ऑफ द ईयर कहा जाना चाहिए। नए चेहरों की फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।Source: dainikbhaskar
0 comments:
Post a Comment