पति की मौत क्या हुई, पत्नी के हो गए अरमान पूरे!

Thursday, 25 October 2012


चाईबासा. जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत तुरली गांव की जोगिता माहंती (25) छह वर्ष के बेटे को छोड़कर अपने प्रेमी दासकांत सरदार के साथ फरार हो गई। जोगिता के पति दिलीप महतो की मृत्यु लगभग एक माह पहले ही हुई है।

18 अक्टूबर को जोगिता तड़के 4 बजे अपने प्रेमी के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गई, हालांकि प्रेमी युगल को ओडि़शा के हुंडलागांव में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरली गांव के मुंडा विरेंद्र महतो को दी। इस दौरान मौका पाकर दासकांत वहां से भाग निकला।

ग्रामीण मुंडा तथा महिला के चचेरे ससुर उसे लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंचे। थाने में जोगिता ने कहा कि वह अपनी मर्जी से दासकांत के साथ गई थी। उसने प्रेमी के संग ही रहने की इच्छा जताई है।

उसने कहा कि वह दासकांत को 2-3 दिनों के अंदर थाने में हाजिर कर देगी। बाद में ग्रामीण मुंडा ने प्रेमी युगल की शादी रीति रिवाज के साथ करवाने की बात कही और जोगिता को उसके गांव ले गए, लेकिन वह 19 अक्टूबर को फिर घर से भाग गई। कहा जा रहा है कि वह अपने प्रेमी को ढूंढने गई है।Source:dainikbhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़