16 वें बच्चे को जन्म दिया शीलू ने

Saturday, 27 October 2012


 

नागौर। "हम दो हमारे दो" के नारे के विरूद्ध राजकीय चिकित्सालय नागौर में गुरूवार को 38 वर्षीय एक महिला ने अपनी 16वीं संतान को जन्म दिया है। बुगरड़ा की जिस महिला सिलुड़ी ने 16वें बच्चाेंके रूप में बेटे को जन्म दिया है उसे चिकित्सक कमजोर बता रहे हैं।


इसी कारण परिवार नियोजन के लिए उसका ऑपरेशन भी नहीं किया गया। सिलुड़ी के वर्तमान में 12 बच्चे जीवित हैं। इनमें 8 लड़कियां तथा 4 लड़के शामिल हैं। Source:patrika

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़