नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग की बनाई अश्लील क्लिपिंग, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Sunday, 21 October 2012


सागवाड़ा.नाबालिग को पानी के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर मोबाइल से अश्लील क्लिपिंग बनाने और ब्लैकमेल कर धमकाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने सागवाड़ा थाने में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

सागवाड़ा थानांतर्गत पीडि़त लड़की के पिता ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री चार माह पूर्व गांव में ही ट्यूशन के लिए जाती थी। तब गांव के ही जनक पुत्र पवन भट्ट जिसका मकान रास्ते में पड़ता है उसकी बहन के साथ दोस्ती हुई। जनक ने उसकी पुत्री का बातों-बातों में मोबाइल से फोटो ले लिया और कंप्यूटर में डालकर उससे छेड़छाड़ कर अश्लील बना दिया।
इसके बाद जनक उसकी पुत्री को अश्लील क्लिपिंग घर वालों को दिखा देने की धमकी देते हुए दो माह पूर्व घर में अकेली देखकर घुस गया और पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़की को धोखे से पिला दिया। नशे की अवस्था में जनक ने उसकी पुत्री की अश्लील वीडियो क्लिप बनाई और उसे सभी को बता देने की धमकी देकर बार-बार मिलने की बात करता रहा। लेकिन लड़की के मना करने व उसकी बातों का विरोध करने पर जनक ने उस वीडियो क्लिप को पूरे गांव में फैला दी। रिपोर्ट में बताया है कि इस क्लिप की सीडी भी बनाई गई है। पुलिस ने किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
सागवाड़ा क्षेत्र में अश्लील क्लिपिंग बनाने का मामला पहली बार सामने आया है। इस केस को मैं खुद देख रहा हूं। जांच शुरू कर दी गई है।
नंदकिशोर वर्मा, डीएसपी सागवाड़ा
Source: dainikbhaskar

0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़