नीतू चंद्रा : कैंसर के रोगियों के लिए मंच लिया

Wednesday, 3 October 2012



Randhir Batsh
यह मजेदार और उल्लास का समय था कैंसर के रोगियों के लिए की वे होटल ट्राइडेंट में अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ मंच पर थे । अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ  विवेक ओबेराय, गायक Meiyang  चांग, गिरीश वानखेड़े और अन्य लोगों ने भी गुलाब दिवस के अवसर पर विशेष रूप से  कैंसर रोगियों के लिए कैंसर रोगियों एड एसोसिएशन (सीपीएए) द्वारा आयोजित समारोह में भाग लिया. सबने  कैंसर रोगियों के साथ बातें नृत्य किया और अच्छी तरह से अपने साथ साथ  कैंसर रोगियों को भी खूब मस्ती का एक छोटा सा पल दिया , जिनसे उनके चेहरे पर मुस्कान आये और इस प्रकार यह समारोह सार्थक बन गया है.


0 comments:

Post a Comment

रफ़्तार 24 न्यूज़